Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Sirsa News : एसपी डॉ.मयंक गुप्ता की अनूठी पहल, क्रिमिनल केसों में फोटो कॉपी के लिए जांच अधिकारियों को अब नहीं देने पड़ेंगे अपनी जेब से पैसे

एसपी कार्यालय ने कोर्ट के टाइपिस्टरों के साथ टाइअप कर जांच अधिकारियों को दी बड़ी राहत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सिरसा, 6 मई (हप्र/ आनंद भार्गव)

Sirsa News : पुलिस अधीक्षक डॉ.मयंक गुप्ता ने कहा है कि प्राय: देखने में आया है कि पुलिस अधिकारियों द्वारा जब भी माननीय न्यायाल में चालान पेश किया जाता है, काफी कागजात फोटो स्टेट करवाने पड़ते हैं तथा अक्सर पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपनी जेब से पैसे खर्च करते है।

Advertisement

अभियोगो के चालान तैयार करते समय पुलिस कर्मचारियों के काफी रुपए खर्च आता जिस कारण पुलिस कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। पुलिस अधीक्षक ने अब जांच अधिकारियों के लिए एक बड़ा राहत भरा फैसला लिया है। अब जांच अधिकारियों को किसी भी मुकदमों से संबंधित फोटो कॉपी या जबाव तैयार करवाने के अपनी जेब से पैसे खर्च नही करने पड़ेंगे।

एसपी कार्यालय ने कोर्ट परिसर के टाइपिस्टरों के साथ टाइअप किया है, जिसके तहत अब एसपी कार्यालय ही इन खर्चों को वहन करेगा। इससे जांच अधिकारियों को बड़ी राहत मिलेगी और उनके काम में पारदर्शिता आएगी तथा वे अपने काम और अधिक लगन से कर सकेंगे।

पुलिस अधीक्षक डॉ.मयंक गुप्ता का यह फैसला न केवल जांच अधिकारियों के लिए कारगर साबित होगा बल्कि काफी असरदार भी साबित होगा। एसपी सिरसा का यह कदम पुलिस विभाग की कार्यक्षमता को सुधारने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है,जिससे पुलिस अधिकारियों का मानसिक तनाव भी दूर होगा तथा उनके काम में पारदर्शित आएगी।

उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि किसी भी अभियोग को दर्ज करने से पहले वैज्ञानिक तरीकों से एविडेंस/सबूत जुटाए जांए ताकि अभियोग दर्ज होने उपरांत कोर्ट में सबूतों के अभाव में क्रिमनल सजा से न बच पाएं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समय-समय पर थाना प्रभारियों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी। उन्होने बताया कि अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा परंतु काम में लापरवाही व कोताही किसी भी सूरत में स्वीकार नही की जाएगी।

Advertisement
×