मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Sirsa News : सिरसा के नए एसपी के आदेश, 15 दिनों में सीसी कैमरे लगाए मेडिकल संचालक

पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने लघु सचिवालय सिरसा में मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक लेकर दिए कड़े निर्देश
Advertisement

Sirsa News : लघु सचिवालय सिरसा में आज पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण की अध्यक्षता में मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ बैठक ली गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सिरसा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में मेडिकल स्टोर संचालक भी कंधे से कंधा मिला कर पूर्ण सहयोग कर नशा मुक्त समाज बनाने में अहम भूमिका निभाएं।

उन्होंने कहा कि सिरसा पुलिस ने अब नशीली प्रतिबंधित दवाईया बेचने वालों पर शिकंजा कस दिया है। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक समस्या है,इसलिए समाज के सभी लोग मिलकर इस समस्या का स्थाई हल करेंगे। इस अवसर पर उन्होने कहा कि किसी भी सूरत में दवाईयों का दुरुपयोग नही होना चाहिए तथा कोई भी मेडिकल स्टोर संचालक प्रतिबंधित नशीली दवाई न बेचें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि डॉक्टरों की अधिकृत पर्ची के बिना दवाइयां किसी व्यक्ति को दवाई न दें।

Advertisement

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि अभिवावक अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर नजर रखें तथा उन्हें नशे से दूर रहकर शिक्षा तथा खेल कूद में आगे बढने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर बैठक में मौजूद मेडिकल स्टोर संचालकों ने पुलिस अधीक्षक को नशे के खिलाफ चलाए अभियान में पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलवाया। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने तथा शिक्षा व खेलों के प्रति जागरुकर करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है,इसलिए मेडिकल संचालक भी इस अभियान का हिस्सा बन कर,युवाओं का जीवन बचाने में सहयोग करें।

पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा नशा तस्करों पर पूरी तरह शिकंजा कसा जा रहा है,अगर किसी कारण वंश कोई युवा नशे की दल-दल में फस गया है,तो उसका ईलाज करवाकर उसे फिर से समाज की मुख्यधारा में लाना ही हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि अगर हम समाज के सभी लोग मिलकर चलेंगे तो नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में पूर्ण रुप से कामयाब होंगे। उन्होने ने कहा कि नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं।

इस बैठक के दौरान के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि मेडिकल संचालकों व पुलिस विभाग के बेहतर समंवय के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जाएगा तथा प्रति माह बैठक कर नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम की समीक्षा की जाएगी। इस अवसर पर आमजन से भी आहावान किया गया कि गांव तथा शहर में स्थित मेडिकल स्टोर संचालकों पर विशेष ध्यान रखें,कि यदि मेडिकल स्टोर संचालक किस प्रकार की दवाइयां बेच रहे हैं,तो तुरंत प्रभाव से पुलिस को सूचित करे ताकि उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी मेडिकल सर्वर संचालक 15 दिन के अंदर अपने स्टोर पर हाई रेजोल्यूशन कैमरे लगाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने भी मेडिकल स्टोर संचालकों से कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई को जड़ मूल से समाप्त करने के लिए हम सभी को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी, तभी हम नशा मुक्त समाज की कल्पना कर सकते हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHindi Newslatest newsSirsa Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहरियाणाहरियाणा खबरहिंदी समाचार
Show comments