ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सिरसा ब्रांच नहर टूटी, फसलों के खराब होने का खतरा

कैथल (हप्र) गांव मूंदड़ी के पास सिरसा ब्रांच नहर का साइफन टूटने के कारण सिरसा ब्रांच का पानी हांसी बुटाना नहर में जाना शुरू हो गया। पानी का बहाव काफी तेज था जिसके कारण नहर आगे टूटने की संभावना से...
बाबैन में चेयरमैन विक्रमजीत सिंह चीमा महिलाओं की समस्याएं सुनते हुए। -िनस
Advertisement

कैथल (हप्र)

गांव मूंदड़ी के पास सिरसा ब्रांच नहर का साइफन टूटने के कारण सिरसा ब्रांच का पानी हांसी बुटाना नहर में जाना शुरू हो गया। पानी का बहाव काफी तेज था जिसके कारण नहर आगे टूटने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। यदि जल्दी इसका उचित बंदोबस्त नहीं किया तो किसानों की फसल का नुकसान हो हो सकता है। एक्सियन नहरी विभाग मौके पर पहुंच गए हैं। गांव वासियोंं ने बताया कि दोपहर काे करीब एक बजे नहर से थोड़ा थोड़ा पानी रिसने लगा था जो देखते ही देखते तेज बहाव में बदल गया। सिरसा ब्रांच का यह पानी पास की इस नहर को क्रास कर रही हांसी बुटाना नहर में जा रहा था।

Advertisement

Advertisement