मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गैंग को प्रमोट करने वाले गायक अपराधी से कम नहीं : डीजीपी

प्रदेश के सभी अधिकारियों को लिखी चिट्ठी
ओपी सिंह, कार्यवाहक डीजीपी हरियाणा
Advertisement
हरियाणा में गैंगस्टरों के विरूद्ध अभियान चलाने वाले पुलिस महानिदेशक ने अब अपने गीतों के माध्यम से गैंग को प्रमोट करने वाले हरियाणवी गायकों पर नजर टेढी कर ली है। डीजीपी ने गैंग कल्चर को प्रमोट करने वाले गायकों के बारे में कहा है कि उन्हें भी अपराधी ही समझा जाए।

हरियाणा सरकार पिछले कुछ महीने से इस तरह के विवादित गीतों को बैन कर रही है। सरकार द्वारा अब तक करीब नौ गायकों के 30 गीतों को बैन किया जा चुका है। जिन कलाकारों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है उनमें मासूम शर्मा, गजेंद्र फौगाट, अमित सैनी, सुमित पारता, हर्ष संधू, अंकित बालयान, कुलबीर दनौदा आदि शामिल हैं। गायकों को अपने गीतों के माध्यम से गन व गैंग कल्चर प्रमोट नहीं करने के लिए सरकार द्वारा गठित एसआईटी द्वारा बैठक भी की जा चुकी है।

Advertisement

इस बीच रविवार को हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिस चौकी इंचार्ज से लेकर एडीजीपी रैंक के अधिकारियों को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में ऑपरेशन ट्रैकडाउन की सफलता के साथ-साथ हरियाणा से 'गैंग कल्चर' को पूरी तरह से खत्म करने की बात कही गई है।

पुलिस अफसरों को कहा गया है कि हरियाणा में पैसे और हनक के चक्कर में गैंग जीवन-शैली को म्यूजिक और वीडियो के जरिए युवाओं में प्रचारित करने वाले गवैयों (गायकों) को अपराधी की तरह ही देंखे। उनके खिलाफ कानून के अनुसार कठोर कार्रवाई करें। ये वे लोग हैं, जो युवाओं को दी गई माता-पिता की सीख और समाज के अनुशासन को मिनटों में हवा कर देते हैं।

पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आपको इनके पूरे इको सिस्टम को ध्वस्त करना है। जो इनकी काली कमाई को संभालते हैं, हथियार सप्लाई करते हैं, छिपने की जगह देते हैं। इनके पक्ष में सोशल मीडिया और आमजन में इनकी हवा बनाते हैं। उनके खिलाफ लगातार कानून अनुसार कार्रवाई रहते रहें।

 

Advertisement
Show comments