गैंग को प्रमोट करने वाले गायक अपराधी से कम नहीं : डीजीपी
हरियाणा सरकार पिछले कुछ महीने से इस तरह के विवादित गीतों को बैन कर रही है। सरकार द्वारा अब तक करीब नौ गायकों के 30 गीतों को बैन किया जा चुका है। जिन कलाकारों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है उनमें मासूम शर्मा, गजेंद्र फौगाट, अमित सैनी, सुमित पारता, हर्ष संधू, अंकित बालयान, कुलबीर दनौदा आदि शामिल हैं। गायकों को अपने गीतों के माध्यम से गन व गैंग कल्चर प्रमोट नहीं करने के लिए सरकार द्वारा गठित एसआईटी द्वारा बैठक भी की जा चुकी है।
इस बीच रविवार को हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिस चौकी इंचार्ज से लेकर एडीजीपी रैंक के अधिकारियों को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में ऑपरेशन ट्रैकडाउन की सफलता के साथ-साथ हरियाणा से 'गैंग कल्चर' को पूरी तरह से खत्म करने की बात कही गई है।
पुलिस अफसरों को कहा गया है कि हरियाणा में पैसे और हनक के चक्कर में गैंग जीवन-शैली को म्यूजिक और वीडियो के जरिए युवाओं में प्रचारित करने वाले गवैयों (गायकों) को अपराधी की तरह ही देंखे। उनके खिलाफ कानून के अनुसार कठोर कार्रवाई करें। ये वे लोग हैं, जो युवाओं को दी गई माता-पिता की सीख और समाज के अनुशासन को मिनटों में हवा कर देते हैं।
पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आपको इनके पूरे इको सिस्टम को ध्वस्त करना है। जो इनकी काली कमाई को संभालते हैं, हथियार सप्लाई करते हैं, छिपने की जगह देते हैं। इनके पक्ष में सोशल मीडिया और आमजन में इनकी हवा बनाते हैं। उनके खिलाफ लगातार कानून अनुसार कार्रवाई रहते रहें।
