रामा स्कूल में मनायी सिल्वर जुबली
कैथल, 3 फरवरी (हप्र) गांव कुतुबपुर में स्थित रामा सीनियर सैकेंडरी स्कूल में शनिवार को सिल्वर जुबली धूमधाम से मनाई गई। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने...
कैथल, 3 फरवरी (हप्र)
गांव कुतुबपुर में स्थित रामा सीनियर सैकेंडरी स्कूल में शनिवार को सिल्वर जुबली धूमधाम से मनाई गई। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मन मोह लिया। संस्थान के चेयरमैन सुभाष संधू ने बताया कि आज से 25 साल पहले 140 बच्चों के साथ उनके गांव में पैतृक घर में एक छोटा सा स्कूल शुरू किया था। आज रामा शिक्षण संस्थान के बैनर तले 12 संस्थान चल रहे हैं।
मुख्य अतिथि रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस संस्थान ने एक लंबी सेवा इस क्षेत्र की है। यह देखकर खुशी का अहसास हो रहा है कि संस्थान फल-फूल रहा है। सुरजेवाला ने कहा कि अध्यापक एक बात जरूर ध्यान में रखें, बच्चों को दसवीं तक जमा, घटा, गुणा, भाग व पहाड़े जरूर सिखाएं। साथ ही बारहवीं तक तकनीक की प्रारंभिक जानकारी, जिसमें ई-मेल बनाने, भेजने, अपना बायोडाटा बनाने जैसी बारीकियां सिखाएं। सुरजेवाला ने अपनी पढ़ाई के अनुभव भी साझा किए और निदेशक सुभाष संधू व उनकी टीम के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर सुभाष संधू सहित वाइस चेयरमैन सुमन संधू, स्कूल प्रिंसिपल प्रभजोत कौर, नर्सिंग कॉलेज से वंदना, कविता, मुन्नी, जसलीन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

