श्याम वंदना महोत्सव 23 मार्च को
पानीपत, 20 मार्च (वाप्र)
देवी मंदिर के प्रांगण में श्याम रस सेवा समिति 23 मार्च को श्याम वंदना महोत्स का आयोजन कर रही । लगातार चार वर्षों से यह आयोजन हो रहा है। श्याम प्रभु का गुणगान भजनों के माध्यम से देश के सुप्रसिद्ध भजन सम्राट कन्हैया मित्तल सभी श्याम प्रेमियों को श्री श्याम प्रभु के भजनों के आनंद में भजनों की गंगा में डुबकी लगवायेंगे। श्याम जगत के सुप्रसिध्द कलाकार नरेश सैनी गुरुग्राम से पानीपत की शान श्याम जगत में सुरीले भजन गायक आशु वर्मा ,सूरतगढ़ राजस्थान से श्याम लाड़ली वैष्णवी जनवेजा प्रभु का गुणगान करेंगे।
श्री श्याम बाबा के संकीर्तन में श्याम बाबा का विशेष आशीर्वाद बाबा की मोर छड़ी द्वारा सभी भक्तों को दिया जाएगा बाबा का नया भव्य दरबार जीन्द के कलाकारों द्वारा लगाया जाएगा। श्री श्याम प्रभु का असली सुगंधित फूलों से भव्य सुन्दर शृंगार होगा और दरबार भी फूलों से सजाया जाएगा। पंडाल में केसर के इत्तत्र का छिड़काव सभी भक्तों पर होगा। शुद्ध चांदी के 4 लड्डू गोपाल जी झूले में झूलते हुए लक्की कूपन ड्रा कूपन द्वारा सभी श्याम प्रेमियों को जो वहां उपस्थित होंगे दियें जाएंगे। श्री श्याम प्रभु जी की अखंड रसोई में सभी श्याम प्रेमियों के लिए अमृततुल्य भंडारा प्रसाद पाएंगे । संकीर्तन में परम श्रद्धेय स्वामी मुक्तानंद महाराज का परम सानिध्य एवं आशीर्वाद मिलेगा।
ज्योत प्रज्वलन पानीपत के सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी नरेश सिंगला ( संरक्षक श्री श्याम मंदिर, चुल्काना धाम) करेंगे, मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध उद्योगपति विजय जैन, उद्योगपति संजय गुप्ता रहेंगे । संकीर्तन में गरिमामयी उपस्थिती पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, राजेश गोयल , राष्ट्रीय विचारकर एवं चिन्तक, गजेंद्र सलूजा जी, (प्रतिनिधि केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल), मेयर कोमल सैनी , संजय अग्रवाल वरिष्ठ भाजपा नेता रहेंगे। ये जानकारी समिति के प्रधान अमित राज गुप्ता, मुकेश बंसल, संजय बंसल, ईश्वर गोयल. गंगा राम मंगला, राजकमल गर्ग, संजय जैन, तरसेम सिंगला, ईश्वर गोयल, संदीप गर्ग, अमित गोयल, संजीव गुप्ता बॉबी, सुभाष मित्तल, दिनेश बंसल, सत्यनारायण गुप्ता, जय भगवान कंसल, हर्ष बंसल ने दी।