मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जींद में श्याम वंदना महोत्सव 8 को, दिया निमंत्रण

जींद, 3 जून (हप्र) श्री श्याम मिलन सेवा समिति जींद द्वारा श्री श्याम वंदना महोत्सव 8 जून को पटियाला चौक पर आयोजित किया जाएगा। महोत्सव में पटियाला से आए भजन गायक विशाल शैली, ग्वालियर से भजन प्रवाहिका रजनी शर्मा, हिसार...
कान्फेड चेयरमैन व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कर्मवीर सैनी को पंचकूला कार्यालय में ज्ञापन सौंपते मुकेश बादल व उनकी बेटी सरगम बादल। -हप्र
Advertisement

जींद, 3 जून (हप्र)

श्री श्याम मिलन सेवा समिति जींद द्वारा श्री श्याम वंदना महोत्सव 8 जून को पटियाला चौक पर आयोजित किया जाएगा। महोत्सव में पटियाला से आए भजन गायक विशाल शैली, ग्वालियर से भजन प्रवाहिका रजनी शर्मा, हिसार से अभिनव ऐरन अपनी भेंट प्रस्तुत करेंगे। महोत्सव में श्याम बाबा का अलौकिक दरबार देखने योग्य होगा।

Advertisement

श्याम महोत्सव के पूरे शहर में निमंत्रण बांटे जा रहे हैं। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल को न्योता दिया गया है। कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए समिति के पदाधिकारी प्रमोद शर्मा, सुनील कामरा, सोहन लाल, शिव कुमार गोयल, अतुल गुम्बर, रिंकु कथुरिया, अनिल बंसल, प्रवीण मित्तल, मोहन गर्ग इत्यादि पिछले कई दिनों से तैयारियों में जुटे हैं। शिव कुमार गोयल और सोहन लाल ने बताया कि उनकी संस्था पिछले लंबे समय से सामाजिक कार्यों में जुटी है। इनमें गौ सेवा व बंदरों के खाने की सेवा, बल्ड डोनेशन कैंप लगाना, गरीब परिवारों की बेटियों की शादी करना, कमजोर परिवारों के मेडिकल खर्च में सहयोग करना प्रमुख है।

Advertisement