सैलजा के जन्मदिन पर श्याम सुंदर बतरा ने किया पौधारोपण
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा के जन्मदिन पर बुधवार कांग्रेस नेताओं ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर कांग्रेस नेता श्याम सुंदर बतरा ने मॉडल टाउन स्थित शास्त्री पार्क में पौधारोपण किया व लड्डू बांट कर...
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा के जन्मदिन पर बुधवार कांग्रेस नेताओं ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर कांग्रेस नेता श्याम सुंदर बतरा ने मॉडल टाउन स्थित शास्त्री पार्क में पौधारोपण किया व लड्डू बांट कर बधाई दी। बतरा ने कहा कि सांसद एवं केंद्रीय मंत्री रहते हुए कुमारी सैलजा ने यमुनानगर के विकास में सराहनीय योगदान दिया। बतरा ने कहा कि शहरी विकास मंत्री रहते इंदिरा आवास योजना व राजीव आवास योजना के तहत यमुनानगर जगाधरी में हजारों गरीबों को पक्के मकान बनवाए। उन्होंने बताया कि सैलजा ने न केवल सड़कों का जाल बिछाया, बल्कि बिजली की समस्या को भी दूर किया। यही वजह है कि जिले की जनता आज भी उनके कार्यों को याद करती है और उन्हें एक सशक्त नेतृत्व के रूप में देखती है। उनके नेतृत्व में यमुनानगर को नई पहचान मिली और कांग्रेस कार्यकर्ता आज भी उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेते हैं। जन्मदिन के अवसर पर किया गया यह पौधारोपण कार्यक्रम न केवल प्रकृति को संवारने का प्रयास है। इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद अशोक, विक्रम राठी लोपियो, लक्ष्मण अंसल जिला संयोजक एससी सैल, फूलचंद नागरा, युवा नेता आकाश बतरा, विपन कंबोज, अभि वालिया, रवि मालीमाजरा, लवली वधावन, अरमान, बिलाल आदि मौजूद रहे।