मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शुभम सिंगला ने 420वां रैंक हासिल कर चमकाया कैथल का नाम

कैथल, 16 अप्रैल (हप्र) सेक्टर-19 निवासी कैथल के छोरे शुभम सिंगला ने यूपीएससी की परीक्षा पास करके कैथल का नाम रोशन किया है। शुभम ने दूसरे प्रयास में यह परीक्षा पास की है। उसने 420वां रैंक हासिल किया है, जबकि...
कैथल के छोरे शुभम सिंगला को मिठाई खिलाकर खुशी मनाते परिजन। -हप्र
Advertisement

कैथल, 16 अप्रैल (हप्र)

सेक्टर-19 निवासी कैथल के छोरे शुभम सिंगला ने यूपीएससी की परीक्षा पास करके कैथल का नाम रोशन किया है। शुभम ने दूसरे प्रयास में यह परीक्षा पास की है। उसने 420वां रैंक हासिल किया है, जबकि इससे पहले शुभम ने वर्ष 2022 में पहली बार परीक्षा दी थी, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया है। शुभम की इस सफलता से परिजनों में खुशी का माहौल है। शुभम के पिता तिलक राज सिंगला व माता सरकारी स्कूल के रिटायर्ड अध्यापक हैं। परिवार में बड़े भाई और बहन हैं, जो दिल्ली में रहते हैं। बड़े भाई भी आईटी सेक्टर में नौकरी करते हैं, जबकि भाभी गृह विभाग दिल्ली में कार्यरत हैं। शुभम का कहना है उनका अब केवल देश की सेवा करना ही लक्ष्य है। इसलिए अब वे और खूब मेहनत करेंगे। शुभम सिंगला ने बताया कि वे देश की सेवा करना चाहते हैं। बताया कि उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा आरकेएसडी स्कूल में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईटी दिल्ली में कोचिंग ली। फिर दिल्ली में एक इंजीनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएशन की। ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद मुंबई में नौकरी की। 2020 में नौकरी छोड़कर यूपीएससी तैयारी शुरू की। इसके बाद 2022 में पहली बार परीक्षा दी, लेकिन सफल नहीं हो पाया।

Advertisement

इसके बाद फिर से एक नौकरी ज्वाइन की और यूपीएससी की नौकरी के साथ ही तैयारी की। सिंगला ने कहा कि इस दौरान तैयारी में परिवार के भी सदस्यों का पूरा सहयोग रहा।  बताया कि उनका मुख्य विषय गणित रहा था और दूसरी बात नौकरी में डाटा एनालिस्ट के रूप में कार्यरत था।

Advertisement
Show comments