Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Shruti Chaudhary केंद्र के सामने उठा पानीपत के मावी बैराज निर्माण का मामला

सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक में उठायी मांग
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 20 दिसंबर (ट्रिन्यू)

हरियाणा की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण से पानीपत के पास मावी बैराज का निर्माण करवाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि इस बैराज से राजस्थान को पानी की उपलब्धता हथनीकुंड बैराज से भी ज्यादा करवाई जा सकती है। इससे हरियाणा को भी अतिरिक्त पानी मिल सकेगा।

Advertisement

श्रुति चौधरी ने यह मांग केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री राज भूषण चौधरी की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई 38वीं वार्षिक अंतर्राज्यीय नदी जोड़ बैठक में की। सिंचाई मंत्री ने बताया कि यमुना नदी हरियाणा से होकर बहती है और यहां पानी संग्रहण की कोई व्यवस्था नहीं है। बरसात के दिनों में यह पानी व्यर्थ बहकर यमुना नदी से बंगाल की खड़ी में चला जाता है। इस लिंक के बन जाने से हरियाणा को अतिरिक्त पानी मिलेगा।

उन्होंने कहा कि यह बैराज बनने के बाद प्रदेश में सिंचाई के साथ-साथ पीने के लिए भी पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा। हरियाणा की तरफ से नदी जोड़ के एक महत्वपूर्ण बिंदू पर उन्होंने राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण को अवगत करवाया कि शारदा नदी का बहाव नेपाल से होने के कारण शारदा यमुना इंटर-लिंकिंग पर नेपाल सरकार की सहमति में देरी होने से यह मामला काफी समय से लंबित है। बैठक में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल तथा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

Advertisement
×