मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति ने बांटा नि:शुल्क राशन

जगाधरी (निस) रविवार जगाधरी के प्राचीन श्री गौरीशंकर मंदिर में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी की प्रेरणा से श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति के सदस्यों द्वारा मासिक राशन वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 151 जरूरमंद परिवारों को निशुल्क...
जगाधरी में रविवार को जरूरतंमदों को नि:शुल्क राशन देते श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति के सदस्य। -निस
Advertisement

जगाधरी (निस)

रविवार जगाधरी के प्राचीन श्री गौरीशंकर मंदिर में गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी की प्रेरणा से श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति के सदस्यों द्वारा मासिक राशन वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 151 जरूरमंद परिवारों को निशुल्क राशन दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवक जितेन्द्र गांधी ने श्रीमद भागवत का पूजन किया। समिति के भारत भूषण बंसल ने बताया कि दशकों से यह मानव कल्याण का कार्य सभी के सहयोग से चल रहा है। समिति के केवल कृष्ण सैनी अधिवक्ता ने कहा कि कोई भी धर्मपरायण दानी बच्चे के जन्म दिवस, शादी की वर्षगांठ आदि मंगल कार्य पर यह पुण्य कमा सकते हैं। इस अवसर पर समिति के जितेंद्र गुप्ता, नवयुग विकी, संजीव नागपाल, गौतम छाबड़ा, अनिल छाबड़ा, युवान, सार्थक, हर्षित, मयंक सैनी, सुमित, चुनी लाल आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कृष्णनि:शुल्कबांटासमिति
Show comments