मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फ्लोरिडा सोसायटी में धूमधाम से मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

बल्लभगढ़, 8 सितंबर (निस) सेक्टर 82 स्थित फ्लोरिडा सोसायटी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। सोसायटी के निवासियों ने स्थानीय विधायक राजेश नागर को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया। जहां नागर ने भगवान श्री कृष्ण का...
बल्लभगढ़ के सेक्टर 82 स्थित फ्लोरिडा सोसायटी में जन्माष्टमी समारोह में सम्मिलित होते विधायक राजेश नगर व अन्य। - निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 8 सितंबर (निस)

सेक्टर 82 स्थित फ्लोरिडा सोसायटी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। सोसायटी के निवासियों ने स्थानीय विधायक राजेश नागर को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया। जहां नागर ने भगवान श्री कृष्ण का अभिषेक किया और लोकमंगल के लिए प्रार्थना की। आरडब्ल्यूए फ्लोरिडा सोसायटी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी सबसे अलग अंदाज व भव्य तरीके से आयोजित की।

Advertisement

इसमें सोसायटी के लोगों को झूमते गाते हर्षोल्लास के साथ सम्मिलित होते देखा गया। जन्मोत्सव में विभिन्न झांकियों के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का प्रदर्शन किया गया। विधायक राजेश नागर व सुरेन्द्र बिधूड़ी ने पहुंचकर सभी को भगवान के जन्मोत्सव की बधाई दी। इस आयोजन को भव्य बनाने में सोसायटी के महिला पुरुषों ने भरपूर मेहनत की। इनमें राजेश राय, प्रमोद कुमार, हैप्पी, अंकुर मेहरा, नीरज श्रीवास्तव, प्रवीण सारस्वत ने अहम भूमिका निभाई।

Advertisement
Show comments