श्री भारतीय कला केंद्र ने कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी का प्रकट किया आभार, कहा- सभी बधाई के पात्र
श्री भारतीय कला केंद्र ने हाल ही करवाए रामलीला के भव्य आयोजन के बाद कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर केंद्र के अधिकारी और कलाकार मौजूद थे। उन्होंने मंत्री के बहुमूल्य सहयोग और समर्थन के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कला केंद्र ने के कलाकारों ने मंच पर कला एवं संस्कृति को बढ़ावा दिया है। इसके लिए वह सभी बधाई के पात्र हैं। इसके साथ ही मंच के माध्यम से कलाकारों को भी अपने हुनर को निखारने का अवसर मिला है।
केंद्र के प्रधान कुलदीप बडनपुर ने कहा कि मंत्री की प्रेरणा और मार्गदर्शन से केंद्र ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कला और संस्कृति समाज की आत्मा हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी वह कला केंद्र के विकास के लिए हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे।
इस मौके पर मोहन लाल गर्ग, विनोद मंगला, ज्ञाना राम शर्मा, आशीष सान्याल, रामअवतार बंसल, रामकुमार, धर्मबीर बाता, अनिल गुप्ता, राकेश शर्मा, सुखदेव शर्मा, राकेश शर्मा बुग्गी, जतिन कंसल, अंशुल गोयल जिम्मी, देवेंद्र पुजारी आदि मौजूद रहे।