Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विकास कार्यों के टेंडर में देरी पर 8 अफसरों को कारण बताओ नोटिस

डीसी ने समीक्षा बैठक में लंबित विकास कार्यों पर की चर्चा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल में अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेतीं डीसी प्रीति।  -हप्र
Advertisement

डीसी प्रीति ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिले के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में लंबित विकास कार्यों के लिए टेंडर समेत विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा बैठक की। डीसी ने पिछले शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा ली बैठक में जारी निर्देशानुसार विभिन्न लंबित विकास कार्यों को लेकर जवाब लिए। संतोषजनक जवाब न मिलने पर डीसी ने एक्सईएन नगर परिषद कैथल, एक्सईएन काडा, एमई नगर पालिका राजौंद, एमई नगर पालिका पूंडरी, नगर पालिका सीवन के मौजूदा एवं पूर्व एमई के अलावा अनापत्ति रिपोर्ट में देरी पर एक्सईएन सिंचाई विभाग पूंडरी व निशानदेही में देरी पर नायब तहसीलदार पूंडरी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। डीसी ने नगर परिषद कैथल के ईओ को सफाई के संबंध में सख्त निर्देश दिए कि शहर के सभी शौचालय दुरुस्त होने चाहिए। उन्होंने एक्सईएन पीडब्ल्यूडी बीएंडआर-टू एवं एक्सईएन यूएचबीवीएन पूंडरी को फरल में बन रही पीएचसी सेंटर परिसर में बिजली लाइन संबंधी कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी तालाबों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। स्वच्छता संबंधी रिपोर्ट पर निराशा व्यक्त करते हुए डीसी ने कहा कि कैथल शहर समेत नगर पालिकाओं में अधिकारी सुनिश्चित करें कि सफाई ठीक हो और उसकी ऑनलाइन रिपोर्टिंग जरूर करें।

Advertisement
Advertisement
×