Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सैनियान मोहल्ले में गूंजे श्याम बाबा के जयकारे

  हिसार, 6 नवंबर (हप्र) श्रीश्याम आराधना परिवार द्वारा गत रात्रि सैनियान मोहल्ला में शीतला माता मंदिर के सामने छठा श्रीश्याम जन्मोत्सव व भंडारे का आयोजन किया गया। रात भर श्याम बाबा के जयकारे गूंजते रहे। संस्था के संस्थापक सुरेश...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जागरण में मौजूद श्याम भक्त व मंडल के सदस्य। -हप्र
Advertisement

हिसार, 6 नवंबर (हप्र)

Advertisement

श्रीश्याम आराधना परिवार द्वारा गत रात्रि सैनियान मोहल्ला में शीतला माता मंदिर के सामने छठा श्रीश्याम जन्मोत्सव व भंडारे का आयोजन किया गया। रात भर श्याम बाबा के जयकारे गूंजते रहे। संस्था के संस्थापक सुरेश चंद जैन सिसाये वाले ने बताया कि ज्योत प्रज्जवलन के बाद कई गायकारों ने श्याम भजन गाकर आये हुए भक्तों को झूमने के लिये मजबूर कर दिया।

Advertisement

बरेली से अर्पणा मिश्रा, फतेहाबाद से पल्लवी शर्मा, उचाना से सोनू बंसल, हिसार से विनोद चौहान, रितिक शर्मा ने देर रात तक भजनों की वर्षा की।

गायकों ने भजनों से श्याम का गणगान किया। महोत्सव में पंचमेवा भोग, छप्पन भोग, अमृतमयी भंडारा व पान भोग आदि का प्रशाद वितरित किया गया। मंच संचालन सुशील अग्रवाल ने किया। बीड़ बबरान के निज पुजारी विनय शर्मा व लालसोट धाम के पंडित दिनेश उपाध्याय के सान्निध्य में हुए जन्मोत्सव में ज्योत सेवा पंडित यशपाल गोसाई व पंडित राजेश ने की। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक सुरेश चंद जैन सिसाये वाले, संरक्षक एन.के.गोयल, दीपक गर्ग, दुनीचंद गोयल, प्रवीन पोपली, अजय सैनी, शुभम वलेचा सहित अन्य अतिथियों का संस्था के प्रधान बजरंग भारद्वाज, मुकेश सैनी सहित समस्त कार्यकारिणी ने पटका पहनाकर सम्मानित किया।

समाजसेवी राजकुमार गोयल को श्याम संकीर्तन का निमंत्रण देतीं महिला समिति की पदाधिकारी। -हप्र

सेठों वाली धर्मशाला में श्याम संकीर्तन कल

जींद (हप्र) : श्री श्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री श्याम प्रचार महिला समिति जींद द्वारा श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन 8 नवंबर को सेठों वाली धर्मशाला में किया जा रहा है। श्याम संकीर्तन में सोनीपत से जाने- माने भजन गायक सोनू सांवरिया श्याम बाबा की सुंदर भेटों की प्रस्तुति देंगे। इस महोत्सव में श्याम बाबा का अलौकिक दरबार देखने योग्य होगा। मंच संचालन नरेश भजनी द्वारा किया जाएगा। श्याम संकीर्तन के निमंत्रण शहर में बांटे जा रहे हैं। इसी कड़ी में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डाॅ. राजकुमार गोयल को भी न्योता दिया गया। महिला समिति की टीम जिसमें ममता बंसल, साधना गुप्ता, सुमन मितल, सोनिया बंसल, सविता अत्री, बबीता गोयल, रेखा गर्ग, मोनिका गर्ग, बेबी गर्ग, ममता गोयल, लक्ष्मी गर्ग, अनीता गर्ग, सरिता सिंगला शामिल हैं, पिछले कई दिनों से कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए जी जान से जुटी हैं। ममता बंसल ने बताया कि उनकी संस्था पिछले साल से श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन करती आ रही है। इसी कड़ी में इस बार का यह संकीर्तन रखा गया है।

Advertisement
×