अस्पतालों में स्टाफ व दवाइयों का टोटा : हुड्डा
हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डॉक्टरों और विशेषज्ञों से लेकर एएनएम व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तक की भारी कमी है। दवाइयों का हाल यह है कि जिला अस्पताल तक मरीजों को बाहर से महंगे दामों पर खरीदनी पड़ रही हैं। हुड्डा ने कहा कि एएनएम को स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ माना जाता है, लेकिन प्रदेश में करीब 1300 पद खाली हैं। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के 2734 स्वीकृत पद हैं और इनमें से 597 खाली हैं। पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के 2832 स्वीकृत पदों में से 706 खाली हैं।
उन्होंने कहा कि इस कमी से ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। मेवात, गुरुग्राम, यमुनानगर और सिरसा जैसे जिलों में सरकारी स्वास्थ्य कार्यक्रम भी प्रभावित हो रहे हैं।