अस्पतालों में डॉक्टरों, स्कूलों में शिक्षकों की कमी : रामपाल माजरा
इन्द्री, 13 जुलाई (निस)
हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल संगठन को मजबूती प्रदान करने की दिशा में तेज़ी से कार्य कर रही है। इसी कड़ी में रविवार को शहर के साथ लगते गांव मटक माजरी स्थित कुंदन पैलेस में पार्टी की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता हलका अध्यक्ष भरत सिंह मंढाण ने की और प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रदेशाध्यक्ष को कार्यकर्ताओं ने पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया। बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक में हलका प्रधान भरत मंढाण ने नयी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए बताया कि रोहित कश्यप को उपप्रधान, हनी सचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार, उपाध्यक्ष लहना सिंह, गुरनाम पाल उपाध्यक्ष, संजय कुमार उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष कृष्ण, पवन कुमार उपाध्यक्ष, प्रधान महासचिव समय सिंह, महासचिव लोकेश भाटिया, महासचिव कुवलंत सिंह, महासचिव राजबीर सिंह, संगठन सचिव अनिल शर्मा, प्रचार सचिव गौरव कुमार, सचिव सोहन सिंह, सचिव अजय कुमार, सचिव अमरदीप, सचिव रामपाल, प्रवक्ता राकेश बिलम, कार्यालय सचिव पवन कुमार, कोषाध्यक्ष असलम खान बनाया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने नवगठित खंड, जिला व प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणियों के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी और उन्हें संगठन को और अधिक सक्रिय एवं मजबूत बनाने का आह्वान किया। प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने पत्रकारों से बातचीत में माजरा ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। नशाखोरी ने युवाओं का भविष्य अंधकारमय कर दिया है। आम जनता बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी है, जिससे मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा। स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी के चलते बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है।
इस अवसर पर उनके साथ जिला अध्यक्ष सुरजीत शामगढ़, देशराज कांबोज, उमेश रिंडल, नरेश गोरगढ़, दर्शन बाल्मिकी, अर्जुन वाल्मीकि, सुरजीत संधू, कविता धनकड़, धर्मबीर, दर्शन सिंह, अंग्रेजो देवी, नरेश, सतनाम आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।