Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा में चिकित्सकों की कमी: 777 Medical Officers की भर्ती में देरी, 206 ने पहले ही ठुकराई नौकरी

Haryana News: जल्द ही रिक्त पदों को नहीं भरा गया, तो चिकित्सा व्यवस्था और अधिक प्रभावित हो सकती है
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

असीम राव/हप्र, नारनौल, 27 फरवरी

Haryana News: हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी बनी हुई है, जिससे जनता को चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। इस समस्या को हल करने के लिए सरकार ने 777 मेडिकल ऑफिसरों की भर्ती प्रक्रिया पूरी तो की, लेकिन समय पर ज्वाइनिंग न मिलने के कारण 206 चयनित चिकित्सकों ने अब आगे ज्वाइन न करने का फैसला किया है।

Advertisement

छह महीने बाद भी अधर में लटकी भर्ती प्रक्रिया

प्रदेश में डॉक्टरों के 1506 पद रिक्त हैं। इन पदों को भरने के लिए हरियाणा सरकार ने अगस्त 2024 में भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। परीक्षा आयोजित होने के बाद 6 दिसंबर को परिणाम जारी कर दिया गया, लेकिन इसके तीन महीने बाद भी सभी चयनित मेडिकल ऑफिसरों को नियुक्ति नहीं मिल पाई।

206 चिकित्सकों ने पीजी को दी प्राथमिकता

भर्ती प्रक्रिया में देरी के कारण 206 चिकित्सकों ने एमबीबीएस के बाद पीजी (पोस्ट ग्रेजुएशन) को प्राथमिकता दी और नौकरी ज्वाइन करने से मना कर दिया। 17 फरवरी को डीजीएचएस पंचकूला द्वारा कराए गए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में ये चिकित्सक अनुपस्थित रहे। इसके बाद 24 फरवरी को अंतिम मौका दिया गया, लेकिन तब भी ये डॉक्टर उपस्थित नहीं हुए।

अब सिर्फ 571 चिकित्सकों को मिलेगी ज्वाइनिंग

सरकार अब सिर्फ 571 मेडिकल ऑफिसरों को नियुक्ति देने जा रही है। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर जल्द ही रिक्त पदों को नहीं भरा गया, तो चिकित्सा व्यवस्था और अधिक प्रभावित हो सकती है।

Advertisement
×