मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

होडल के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों, दवाई की कमी

होडल, 19 मार्च (निस) होडल के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी व दवाई पूरी न मिलने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी अस्पताल में फिजिशियन, बच्चों, आंख, नाक, कान, गला व हड्डियों के...
होडल के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीज। -निस
Advertisement

होडल, 19 मार्च (निस)

होडल के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी व दवाई पूरी न मिलने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी अस्पताल में फिजिशियन, बच्चों, आंख, नाक, कान, गला व हड्डियों के डॉक्टर न होने के कारण मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में या पलवल, फरीदाबाद के सरकारी अस्पताल में जाना पड़ता है। होडल के सरकारी अस्पताल में पूरी तरह से दवाइयां भी उपलब्ध नहीं है। यहां पर कई बार रेबीज के टीके भी नहीं मिल पाते हैं। जिस कारण से गरीब वर्ग के नागरिकों को प्राइवेट रूप से इन इंजेक्शनों को व दवाइयां को खरीदना पड़ता है।

Advertisement

सरकार व सीएमओ को बतायी समस्या : एसएमओ

डा. चरण सिंह

होडल एसएमओ डॉ. चरण सिंह का कहना है कि होडल में बच्चों, हड्डी, आंख, नाक, कान व जनरल फिजिशियन के डॉक्टर उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि होडल में तीन फार्मासिस्ट दवाई वितरण करने वाले डॉक्टरों की सीटें हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित की गई। लेकिन एक भी फार्मासिस्ट होडल के सरकारी अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। जिस कारण से नर्सों के द्वारा ही दवाइयों का वितरण कराया जा रहा है। डॉक्टरों की व दवाइयां की कमी के बारे में हरियाणा सरकार व सीएमओ पलवल को लिखित तथा मौखिक रूप से कई बार अवगत कराया गया है।

Advertisement