ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

शॉर्ट फिल्म 'द ज़ीरो लाइन' को मोरक्को फिल्म फेस्टिवल में अंतर्राष्ट्रीय सम्मान

दादा लक्ष्मीचंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विश्वविद्यालय (डीएलसी सुपवा) ने एक बार फिर हरियाणा और भारतीय अकादमिक-कलात्मक समुदाय को गौरवान्वित किया है। विश्वविद्यालय के छात्र चमन रमेश किशन द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म ‘द ज़ीरो लाइन’ को मोरक्को के प्रतिष्ठित...
रोहतक में टीम को सम्मानित करते डीएलसी सुपवा के कुलपति डॉ. अमित आर्य।  -हप्र
Advertisement

दादा लक्ष्मीचंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विश्वविद्यालय (डीएलसी सुपवा) ने एक बार फिर हरियाणा और भारतीय अकादमिक-कलात्मक समुदाय को गौरवान्वित किया है। विश्वविद्यालय के छात्र चमन रमेश किशन द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म ‘द ज़ीरो लाइन’ को मोरक्को के प्रतिष्ठित माराकेच शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के अंतर्गत बालाजी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। अभिनय विभाग के एकेडेमिक प्रोग्राम के अंतर्गत निर्मित यह फिल्म फेस्टिवल की जूरी द्वारा “महत्वपूर्ण और प्रभावशाली” करार दी गई है, जिसने अपनी कहानी कहने की गहराई और सिनेमा-शिल्प से दर्शकों को प्रभावित किया है। इस शॉर्ट फिल्म में अभिनय विभाग के छात्रोंसुधांशु, दिव्यांशु, गौरव, भारत, सिकंदर, रितेश, विशाल, प्रिंस, चेतना, हंसा और मिताली ने प्रमुख भूमिकाएं निभाईं। फिल्म की तकनीकी टीम में आयुष शर्मा, जीवन दहिया, मोहित वत्स, कनिष्क भारद्वाज, विपिन रोहिल्ला, सुखमनजीत, अंचित डबास व केतन शामिल हैं। निर्देशन फैकल्टी कोऑर्डिनेटर महेश टीपी, अभिनय विभागाध्यक्ष दुश्यंत, और अन्य संकाय सदस्यों के मार्गदर्शन में किया गया। कुलपति डॉ. अमित आर्य व कुलसचिव डॉ. गुंजन मलिक ने छात्रों को बधाई दी।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news