ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

डबवाली में पार्किंग शुरु करने की मांग को लेकर न्यू बस स्टैंड रोड के दुकानदारों ने दिया धरना

इकबाल सिंह शांत/निस, डबवाली, 25 अप्रैल न्यू बस स्टैंड रोड़ पर बंद पड़ी पार्किंग को शुरू करवाने की मांग को लेकर रोड़ के दुकानदारों ने आज शुक्रवार को पार्किंग स्थल के गेट पर दो घंटे का सांकेतिक धरना दिया। दुकानदारों...
धरने पर बैठे दुकानदार। निस
Advertisement

इकबाल सिंह शांत/निस, डबवाली, 25 अप्रैल

न्यू बस स्टैंड रोड़ पर बंद पड़ी पार्किंग को शुरू करवाने की मांग को लेकर रोड़ के दुकानदारों ने आज शुक्रवार को पार्किंग स्थल के गेट पर दो घंटे का सांकेतिक धरना दिया।

Advertisement

दुकानदारों नरेश सेठी, हरविंद्र सिंह कालड़ा, डा. अश्वनी सचदेवा, अशोक वधवा, सतपाल सोनी व अन्य ने कहा कि डबवाली बस स्टैंड की वर्कशॉप के पीछे खाली पड़ी जगह पर वर्ष 2013-14 में पार्किंग शुरु की गई थी। इसके काफी अच्छे सकारात्मक परिणाम सामने आये थे तथा डबवाली बस स्टैंड रोड पर आमजन को भारी भरकम ट्रैफिक अवैध पार्किंग से निजात मिल गई थी, लेकिन उक्त पार्किंग को बाद में बंद कर दिया गया। न्यू बस स्टैंड रोड पर जो मार्केट है तथा जो गलियां है वह काफी तंग हैं।

भीड भाड वाला क्षेत्र होने के कारण जो भी लोग मार्केट में आते हैं उनके वाहन रोड़ पर खड़े रहते हैं और लोगों व आसपास के दुकानदारों को आवागमन में समस्या होती है। धरनारत दुकानदारों ने मांग उठाई कि न्यू बस स्टैण्ड रोड पर भारी ट्रैफिक व गलत पार्किंग से आमजन को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए बस स्टैण्ड की वर्कशॉप के पीछे बंद पड़ी पार्किंग दोबारा शुरु की जाए।

बाद में धरनास्थल पर विधायक आदित्य देवीलाल, नगरपरिषद चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा, वाइस चेयरमैन अमनदीप बांसल, वरिष्ठ नेता संदीप चौधरी व कई पार्षदों ने भी पहुंचकर दुकानदारों को समर्थन दिया। चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा ने कहा कि यदि रोडवेज जगह दे तो नगरपरिषद पार्किंग का निर्माण व इसके रखरखाव की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है।

आदित्य देवीलाल ने आश्वासन दिया कि उनकी संबंधित विभाग के मंत्री व रोडवेज के जीएम से भी इस बारे में बात हुई है। वे पूरा प्रयास कर रहे हैं इस जगह पर पार्किंग जल्द शुरु करवाई जाए। बस स्टैंड डबवाली के एसएस रत्न लाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों से धरना समाप्त करने का अनुरोध करते हुए कहा कि दुकानदारों की मांग को उच्चाधिकारियों के ध्यान में ला दिया है। उनके आदेशानुसार आगामी निर्णय लिया जाएगा।

इस अवसर पर नवीन चावला, हरप्रीत, आशु अनेजा, बबलू टेलर, यशपाल, राधेश्याम, अंकुर सेतिया, विशु बांसल, पंकज बत्तरा, मोनू लूथरा, गुंबर गारमेंटस, सोनी, दीपक शर्मा, मोनू गर्ग, राकेश धोलपुरिया, पारूल गर्ग, सुधीर बिश्नोई, सुरेंद्र सिंगला, सुमित अनेजा पार्षद, राकेश बब्बर, रविंद्र बबलू, विक्की शर्मा, संजय मैहता, केवल वधवा व अन्य दुकानदार उपस्थित रहे।

Advertisement

Related News