Shootout जगाधरी में दोस्तों के झगड़े में चली गोली, तीन घायल, एक पीजीआई चंडीगढ़ रेफर
अरविंद शर्मा/हमारे प्रतिनिधि
जगाधरी, 5 जून
Shootout जगाधरी की छोटी लाइन स्थित जिम के बाहर बुधवार तड़के दोस्तों के बीच हुए झगड़े में गोली चल गई, जिससे तीन युवक घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
घटना रात करीब 2:15 बजे की है। जानकारी के मुताबिक, गांव घोड़ा पिपली निवासी सुमित गुर्जर अपने दोस्तों—भूपेंद्र उर्फ आशीष, विकास व अन्य के साथ पहले यमुनानगर के कवींस रेस्टोरेंट में एकत्र हुए और शराब पी। इसके बाद सभी दो गाड़ियों में सवार होकर ठाकुर जिम, छोटी लाइन जगाधरी पहुंचे।
जिम पर किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई, जिसमें छोटी लाइन निवासी सुमित राणा भी शामिल हो गया। झगड़ा बढ़ते ही सुमित राणा ने पिस्तौल से दो-तीन फायर कर दिए। गोली लगने से विकास की जांघ में, जबकि भूपेंद्र और आशीष की छाती में गोली लगी।
घायलों को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया। उपचार के बाद भूपेंद्र को छुट्टी दे दी गई, जबकि विकास की हालत गंभीर होने पर उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। घटनास्थल से कारतूस के खोल बरामद हुए हैं। गोली चलाने वाला आरोपी फरार बताया जा रहा है।