मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कांग्रेस की सरकार बनी तो झज्जर में स्थापित होगी शूटिंग रेंज : दीपेंद्र हुड्डा

झज्जर, 8 अक्तूबर (हप्र) एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत कर लौटी निमाणा गांव की बेटी पलक गुलिया का रविवार को ग्रामीणों ने शानदार स्वागत किया। ग्रामीण और राजनीतिक दलों के साथ खाप प्रतिनिधियों ने भी पलक को पलकों पर...
झज्जर में रविवार को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा शूटिंग में पदक विजेता गोल्डन गर्ल पलक गूलिया के सम्मान समारोह में। -हप्र
Advertisement

झज्जर, 8 अक्तूबर (हप्र)

एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत कर लौटी निमाणा गांव की बेटी पलक गुलिया का रविवार को ग्रामीणों ने शानदार स्वागत किया। ग्रामीण और राजनीतिक दलों के साथ खाप प्रतिनिधियों ने भी पलक को पलकों पर बैठाया। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी कांग्रेस विधायकों के साथ पलक गुलिया के सम्मान समारोह में पहुंचे। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अगर प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को सत्ता में आने का मौका दिया तो देश में सबसे ज्यादा मान-सम्मान हरियाणा के खिलाड़ियों काे दिया जाएगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में पूर्व सरकार ने ही खिलाड़ियों का सबसे ज्यादा मान-सम्मान किया था। उन्होंने हरियाणा सरकार से झज्जर में शूटिंग रेंज स्थापित करने की मांग की। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अगर हरियाणा सरकार शूटिंग रेंज नहीं बनाती है तो जब कांग्रेस सरकार आएगी तो झज्जर में शूटिंग रेंज बनाई जाएगी। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि एशियन गेम्स में भारत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

पदक तालिका में हरियाणा के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा मैडल लाने का काम किया है। कार्यक्रम में दीपेन्द्र के साथ आए पूर्व स्पीकर व बेरी हलके के कांग्रेस विधायक डा. रघुबीर सिंह कादयान ने पलक गुलिया व उनके परिवार को बधाई देते हुए कहा कि पलक ने पूरे इलाके का राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि पलक के गोल्डन गर्ल बनने से न सिर्फ हरियाणा का सम्मान हुआ है, बल्कि उसका गौरव भी बढ़ा है। इस मौके पर उनके साथ विधायक रघुबीर कादयान, विधायक इंदुराज और विधायक कुलदीप वत्स भी साथ रहे।

Advertisement
Show comments