विद्यार्थियों को भेंट किए जूते-जुराबें और स्वेटर
शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए कलायत के श्री जाहरवीर गोगा पीर धार्मिक स्थल के पास स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में समाजसेवियों ने पहल की है। उन्होंने पहली से पांचवीं कक्षा तक...
शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए कलायत के श्री जाहरवीर गोगा पीर धार्मिक स्थल के पास स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में समाजसेवियों ने पहल की है। उन्होंने पहली से पांचवीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों को सर्दियों के लिए गर्म वस्त्र, जूते और जुराबें भेंट कीं। इस वितरण कार्यक्रम में जसविंदर राणा काला, जसविंदर राणा जस्सी, विकास यादव, राजेश राणा, जोगेंद्र प्रताप राणा और विनोद धीमान जैसे समाजसेवी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि पास के राज्य पंजाब में आई बाढ़ के दौरान क्षेत्रवासियों के व्यापक सहयोग से एकत्रित किए गए दान का उपयोग बाढ़पीड़ितों के लिए करीब 500 किट (आटा, चावल, तेल, मसाले और अन्य घरेलू सामग्री) भेजने में किया गया था। इस कार्य के बाद बची हुई राशि में से पहले करीब 31 हजार रुपये गौशाला को दान किए गए और शेष बची राशि करीब 55 हजार रुपये को इन बच्चों के लिए गर्म कपड़े और जूते वितरित करने में खर्च किया गया। विद्यालय स्टाफ ने समाजसेवियों के इस प्रयास की सराहना कर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पहल से बच्चों को कड़ाके की ठंड में बड़ी राहत मिलेगी।

