राजकीय प्राथमिक पाठशाला मलिकपुर में बच्चों को जूते, जर्सी वितरित
राजकीय प्राथमिक पाठशाला मलिकपुर में एक भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष कर्मवीर कौल ने शिरकत की। उनके साथ जिला पार्षद अमरजीत कलायत, जिला पार्षद दीप बालू,...
राजकीय प्राथमिक पाठशाला मलिकपुर में एक भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष कर्मवीर कौल ने शिरकत की। उनके साथ जिला पार्षद अमरजीत कलायत, जिला पार्षद दीप बालू, महावीर जेई सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर महिला पतंजलि योग समिति कैथल की ओर से विधिवत हवन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों को जूते वितरित किए गए। इसके साथ ही लायंस क्लब कैथल, आस्था एवं सनशाइन क्लब की ओर से बच्चों को जर्सी वितरित की गईं। मुख्य अतिथि कर्मवीर कौल ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं, इसलिए उनका अनुशासित, संस्कारी और परिश्रमी होना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में मुख्य शिक्षिका अमर राविश ने मुख्य अतिथि सहित सभी आगंतुकों का हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर मुकेश कुमार, गोविंद शर्मा, कुलवंत ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच मेजर सिंह, एसएमसी प्रधान सीमा, मुख्य अध्यापक पंकज तंवर, मंगता राम, पवन हिंदुजा, शांति, स्नेहा, संतोष, नीलम, वीणा, किरण, राज, बिमला, सरोज सहित अन्य विभागों के कई अधिकारी एवं गणमान्य उपस्थित रहे।

