ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सूटकेस के अंदर युवती का वीडियो का मामला...पुलिस ने जांच के बाद वायरल वीडियो को छात्राओं का प्रैंक करार दिया  

सोनीपत, 12 अप्रैल (हप्र) शहर के राठधना रोड स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के अंदर सूटकेस में युवती का वीडियो वायरल होने से सनसनी फैल गई। हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच की तो मामला...
Advertisement

सोनीपत, 12 अप्रैल (हप्र)

शहर के राठधना रोड स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के अंदर सूटकेस में युवती का वीडियो वायरल होने से सनसनी फैल गई। हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच की तो मामला गल्र्स हॉस्टल का निकला और पता लगा कि छात्राएं आपस में ही प्रैंक कर रही थी।

Advertisement

शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में सुरक्षा कर्मी हॉस्टल में लेकर आए गए सूटकेस की जांच करते दिख रहे है। सूटकेस खोलने पर उसके अंदर से एक युवती निकलती है। वहीं पास खड़ी युवती व अन्य इसका वीडियो बना रहे होते हैं। कहा गया था कि सुरक्षा कर्मियों ने शक के आधार पर सूटकेस की जांच की तो उसमें से लडक़ी मिली थी। हालांकि यह पता नहीं लग पाया था कि युवती कौन है।

बाद में वीडियो राठधना रोड के विश्वविद्यालय का बताए जाने पर पुलिस टीम वहां पहुंची। पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि वीडियो गल्र्स हॉस्टल में बनाया गया था। छात्राएं आपस में ही प्रैंक कर रही थी। जिसके बाद पुलिस टीम लौट गई।

मामले को लेकर एसीपी अजीत सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का पता लगते ही जांच कराई गई। मामले में पता लगा कि छात्राएं प्रैंक कर रही थी।

 

-

Advertisement
Tags :
BJP Micro Management DelhiDisciplineGirlHostelsecuritySocial MediaSonipatStudentVideoअनुशासनछात्रप्रबंधन Universityयुवतीविश्वविद्यालयवीडियोसुरक्षा,सोनीपतसोशल मीडियाहॉस्टल