बूचावास में रविवार को आयोजित की गई श्री श्याम बाबा की शोभा यात्रा
कनीना, (निस) : कनीना-महेंद्रगढ़ रोड स्थित गांव बूचावास में रविवार को श्याम भक्तों ने चतुर्थ शोभायात्रा व निशान यात्रा का आयोजन किया गया। फाल्गुन उत्सव में श्याम भक्तों की ओर से मनमोहक झांकिया प्रस्तुत की गईं, वहीं शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई। पं. कमलकांत शास्त्री, ग्राम सरपंच प्रवीन कुमार, राधे श्याम गुप्ता, सूबेदार सतबीर सिंह, राम सिंह, रविंद्र सिंह, मुकुट शर्मा, मनोज सिंह, सुमित फौजी, प्रवेंद्र कौशिक, मुकेश शर्मा, विक्रम सिंह व विकेश पंच ने बताया कि रंग अबीर उड़ाते हुए श्रद्धालुओं ने उत्साह दिखाया। उन्होंने बताया कि सोमवार 10 मार्च को श्री श्याम मंदिर बूचावास में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर बागोत के श्रीश्याम मंदिर में एकादशी पर मेले का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दराज से निशान पद यात्रा कर आए श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। मंदिर के मठाधीश मंहत रोशनपुरी ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं।