शिवानी पांचाल ने आईएएस बनकर किया समाज का नाम रोशन : खरींडवा
बाबैन, 3 मई (निस)
जिला सोनीपत के गांव भोड़वाल माजरी की बेटी शिवानी पांचाल ने आईएएस बनकर अपने परिवार के लिए ही नहीं बल्कि पूरे पांचाल समाज में एक इतिहास रचकर अलग पहचान बनाई है। शिवानी पांचाल आईएएस बनने पर श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा के नेतृत्व पांचाल समाज के लोगो ने शिवानी पांचाल को आशीर्वाद देकर उन्हें सम्मानित किया और उन्हें बधाई दी।
श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा के प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा ने बाबैन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि शिवानी जिला सोनीपत खंड समालखा के गांव भोड़वाल माजरी की बेटी है। साहब सिंह खरींडवा ने कहा है कि शिवानी पांचाल ने आईएएस बनकर पूरे पांचाल समाज का गौरव बढ़ाया है। इस अवसर पर पांचाल समाज रविदत्त शास्त्री जींद, एसआई रमेश कुमार, सतीस कुमार शाहपुर सहित पांचाल समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।