मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

देश-प्रदेश से आये गडरिया लुहारों ने माथा टेककर कुल देवता से मांगी मन्नत

ऐलनाबाद, 27 अप्रैल (निस) गांव नहराणा में देदो पीर मंदिर में हर वर्ष की तरह शनिवार को मेला लगा। मेले में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित अनेक प्रदेशों के गडरिया लुहार जाति के लोगों ने देदो पीर मंदिर में माथा टेका...
ऐलनाबाद में शनिवार को गांव नहराणा में कुल देवता देदो पीर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे गडरिया लुहार समुदाय के लोग। -निस
Advertisement

ऐलनाबाद, 27 अप्रैल (निस)

गांव नहराणा में देदो पीर मंदिर में हर वर्ष की तरह शनिवार को मेला लगा। मेले में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित अनेक प्रदेशों के गडरिया लुहार जाति के लोगों ने देदो पीर मंदिर में माथा टेका और मन्नत मांगी। गौरतलब है कि हर वर्ष 27 अप्रैल को गडरिया लुहार जाति के लोग देदो पीर मंदिर में पहुंचते हैं। गांव व आसपास के गांवों के लोग भी मंदिर में पहुंचकर मन्नत मांगते हैं। मंदिर में भक्त प्रसाद, भारी, तंबाकू चढ़ाते हैं। देदो पीर कमेटी नहराना द्वारा मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए लंगर, रहने ठहरने की विशेष व्यवस्था करती है। शनिवार को मंदिर में मत्था टेकने वालों की सुबह से ही भीड़ लगनी शुरू हो गई। दोपहर के बाद अनेक प्रदेशों से पहुंचे गडरिया लुहारों ने शिरकत की। इसी के साथ मंदिर परिसर में कुश्ती-दंगल सहित अनेक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दंगल देखने के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। विजेता गडरिया लुहार युवक को नकद इनाम मिलता है।

Advertisement

होते हैं रिश्ते

इस मेले में अनेक प्रदेशों के गडरिया लुहार पहुंचते हैं। इसके लिए लड़के व लड़कियां भी मेले में पहुंचते हैं। यहां पर कई लड़के व लडकियों के बुजुर्ग रिश्ते भी करते हैं। कमेटी के प्रधान महेंद्र सिंह ने बताया कि देदो पीर मंदिर में शनिवार को मेला आयोजित किया गया। मंदिर में अनेक प्रदेशों के गडरिया लुहार जाति के लोग पहुंचते हैं।

Advertisement
Show comments