Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शशि रंजन परमार तोशाम से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

एक और पूर्व एमएलए ने छोड़ी भाजपा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी जिले के गांव कैरू में पंचायत को संबोधित करते एक नेता। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 8 सितंबर (हप्र)

तोशाम से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रहे शशि रंजन परमार ने भाजपा छोड़कर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि तोशाम की जनता के सहयोग व समर्थन को देखते हुए वे 11 सितंबर को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरेंगे। इससे पहले कैरू की बाबा मुंगीता धर्मशाला में सर्वजातीय महापंचायत का आयोजन किया गया।

Advertisement

महापंचायत में बड़ी संख्या मेंं लोगों ने भाग लिया। लोगों में इस बात का रोष था कि पूर्व विधायक शशि रंजन परमार को भाजपा ने टिकट नहीं देकर कांग्रेस से आई श्रुति चौधरी को टिकट दे दिया। महापंचायत में तोशाम विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया।

वक्ताओं ने कहा कि 10 वर्ष से शशि रंजन परमार तोशाम हलके में मेहनत कर रहे हैं। अब चुनाव के समय भाजपा ने श्रुति को उम्मीदवार बना दिया। शशि रंजन परमार ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि 36 बिरादरी के लोग मेरे साथ हैं। मैं हमेशा इलाके की जनता के सुख-दुख में शामिल होता रहा हूं। आगे भी मैं हमेशा आपके साथ हूं। उन्होंने जनता से कहा कि आपके समर्थन व प्यार को देखते हुए 11 सितंबर को नामांकन दाखिल करूंगा। इस मौके पर सुन्दरपाल सरपंच प्रधान सरपंच एसोसिएशन कैरू, सुल्तान सरपंच देवावास प्रधान सरपंच एसोसिएशन तोशाम, सुभाष रंगा सरपंच कैरू, लाला प्रधान, जिलापार्षद नरेंद्र देवराला, उमेद कादयान सरपंच, सतबीर चांगिया ईशरवाल, सुरेश, सतपाल सिहाग, मुकेश जांगड़ा, रामफल कालिया मिरान ,टोनी, सत्यनारायण फौजी, संजय, सुरेंद्र बीडीसी, राजू, संजय शर्मा, समजेश रापड़िया, सुभाष जांगड़ा जुई, भीम सोनी, भुंडूराम, जयपाल सरल, बंसी यादव ढाणी शंकर , रामकिशन सरपंच, राजकुमार राजू टीटाणी, नरेश शर्मा ब्राह्मण प्रधान, बीरसिंह पूर्व सरपंच मौजूद रहे।

Advertisement
×