मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शशि रंजन परमार ने किया संकल्प यात्रा का शुभारंभ

भिवानी, 1 दिसंबर (हप्र) तोशाम से पूर्व विधायक शशि परमार ने गांव बापोड़ा की राजपूत धर्मशाला व दिनोद के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जनता को राहत देने व लोगों के...
भिवानी के गांव बापोड़ा में शुक्रवार को भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ करते पूर्व विधायक शशि रंजन परमार। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 1 दिसंबर (हप्र)

तोशाम से पूर्व विधायक शशि परमार ने गांव बापोड़ा की राजपूत धर्मशाला व दिनोद के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जनता को राहत देने व लोगों के अटके हुए कार्य व लोगों की भलाई के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान शहीद प्रताप सिंह गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों व एन.सी सी कैडेट के छात्रों ने नशा मुक्ति के ऊपर नाटक का आयोजन किया। हरियाणवी प्रेरणा कविता, रंगोली प्रतियोगिता जैसे इवेंट करके पूर्व विधायक शशि परमार का स्वागत किया गया।

Advertisement

इस दौरान बापोड़ा मण्डल अध्यक्ष मोंटी सारसर, सुग्रीव सरपंच, एनसीसी ऑफिसर प्रोमिला जी, एग्रीकल्चर एसडीओ सत्यवीर, पूर्व सरपंच नरेश, मुनिपाल मास्टर, पदम मैनेजर, तेजबीर,करनैल सिंह, रमेश (महेशी) शर्मा, प्रदीप शर्मा प्रिंसिपल बापोड़ा, जयभगवान सरपंच दिनोद, सीमा कुमारी प्रिंसिपल दिनोद, मेद मेंबर, धर्मसिंह आदि मौजूद थे।

Advertisement
Show comments