छबील लगाकर यात्रियों को पिलाया शरबत
कनीना (निस) ज्येष्ठ मास की प्रचंड गर्मी और भयंकर लू को देखते हुए कनीना में पूजा सर्विस स्टेशन के समाने छबील लगाकर यात्रियों को ठंडा मीठा जल पिलाया गया। भीषण गर्मी में पसीने से तर-बतर यात्रियों ने रुककर गला तर...
Advertisement
कनीना (निस)
ज्येष्ठ मास की प्रचंड गर्मी और भयंकर लू को देखते हुए कनीना में पूजा सर्विस स्टेशन के समाने छबील लगाकर यात्रियों को ठंडा मीठा जल पिलाया गया। भीषण गर्मी में पसीने से तर-बतर यात्रियों ने रुककर गला तर किया। सेवा कर रहे युवकों ने यात्रियों को शरबत पिलाया। स्टेट हाईवे से गुजरने वाले यात्री एवं वाणिज्यिक वाहनों को रुकवाकर उन में सवार लोगों को ठंड-मीठा जल पिलाकर गर्मी से निजात दिलाई। युवकों की टीम ने बताया कि भीषण गर्मी में जल पिलाना बहुत ही पुण्य का काम होता है। 45 डिग्री सेल्सियस तापमान में यात्रियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए छबील लगाई गई है।.
Advertisement
Advertisement
