शमशेर सुरजेवाला ने किसानों, मजदूरों के लिए किया काम : नैन
कैथल, 20 जनवरी (हप्र)
कैथल के पूर्व विधायक व राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के पिता स्व. शमशेर सिंह सुरजेवाला की चौथी पुण्यतिथि पर शनिवार को ढांड रोड के किसान भवन में श्रद्धांजलि व प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश भर से आए नेताओं और लोगों ने शमशेर सिंह सुरजेवाला को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य, पूर्व मंत्री रामभज लोधर, पूर्व सीपीएस रामपाल माजरा, पूर्व विधायक बूटा सिंह, पूर्व विधायक कृष्णमूर्ति हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारिणी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, बिजेंद्र सुरजेवाला, सुदीप सुरजेवाला, अर्जुन सुरजेवाला, आदित्य सुरजेवाला, किसान यूनियन के प्रधान गुरनाम चढुनी, हरियाणा किसान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष धर्मवीर कौलेखा, हरियाणा कृषक समाज के अध्यक्ष ईश्वर नैन ने सुरजेवाला को पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि शमशेर सिंह सुरजेवाला उम्र भर किसान और मजदूरों के लिए काम करते रहे। उनका कैथल के विकास में अहम योगदान रहा।
उन्होंने सदैव फसलों के लाभकारी मूल्य की मांग की। श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे लोगों का रणदीप सुरजेवाला ने आभार प्रकट किया। इसके साथ ही प्रात: कालीन लाला लाजपतराय कॉम्प्लेक्स के सामने से श्री खाटू श्याम एवं सालासर धाम संस्था द्वारा हर महीने बाबा खाटू श्याम व सालासर धाम के लिए चलाई जा रही 34वीं नि:शुल्क बससेवा को सांसद रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इन्होंने दी श्रद्धांजलि
इस मौके पर हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारिणी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, सतबीर भाणा, बिजेंद्र सुरजेवाला, रामचंद्र जडौला, राजेश अंबरसर, अनीता ढुल बड़सीकरी, संतोष दहिया, हरियाणा कृषक समाज के अध्यक्ष ईश्वर नैन, नरेश ढांडे, श्वेता ढुल, बोनी मान, किसान यूनियन जिलाध्यक्ष महावीर चहल, रामचंद्र गुर्जर ढांड, हाकम सीड़ा, बहादुर सैनी, रामबहादुर खुरानिया, सुरजीत बहादुर खुरानिया, जिला बार एसोसिएशन प्रधान जीता मलिक, सुरेश गर्ग चौधरी, रामनिवास मित्तल, धर्मवीर सैनी, बहादुर सैनी, सुरेंद्र रांझा, कविश मिड्डा, सोनू सेठ, सुधीर मेहता, सुरेश रोड़, रोशन पाडला, विनोद शर्मा कठवाड़, सुरजीत बैनीवाल, कर्ण कालरा, धर्मवीर कैमिस्ट, धर्मपाल छौत, इंद्रजीत सरदाना, मोहन शर्मा, पीएल भारद्वाज, पारस मित्तल, बिल्लू चंदाना, जिला पार्षद प्रतिनिधि विकास तंवर क्योडक़, सुशीला शर्मा, महेश गोगिया, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष प्रवीन नैन, युवा जिलाध्यक्ष सतीश चहल दिल्लोंवाली, विक्रम कसाना, भूपेन्द्र बुरा, राजेन्द्र शर्मा बलवंती, श्याम सहानी सहित अनेक लोगों ने स्व. शमशेर सुरजेवाला की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।