जिला स्तरीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में शालिनी ने जीता गोल्ड
जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा अपैक्स पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिलेभर से विभिन्न आयु वर्गों में 50 से अधिक पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर...
जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा अपैक्स पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिलेभर से विभिन्न आयु वर्गों में 50 से अधिक पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव गणेश आहूजा, नेहा आहूजा, खेल कोच प्रमोद कौशिक, कृष्ण कौशिक, रेणु सरदाना, जितेन्द्र सरदाना सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जिला स्तरीय चैम्पियनशिप में अंडर-11 आयु वर्ग लड़कियों में जहां राव्या प्रथम स्थान पर रही, वहीं लड़कों में नमन ने बाजी मारी। इसके अलावा अंडर-13 आयु वर्ग लड़कों में आयुष, अंडर-15 लड़कों में नैतिक ने पहला स्थान पाया। अंडर-17 लड़कों में अयान तथा लड़कियों में शालिनी ने गोल्ड मेडल तथा मदर टैरेसा स्कूल भट्टू की सृष्टि गोयल ने सिल्वर मेडल जीता।अंडर-19 लड़कियों में चेतना कौशिक तथा लड़कों में हुतेश अरोड़ा ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि सीनियर वर्ग लड़कों में दिव्यांशु ने टॉप कर गोल्ड मेडल जीता। एसोसिएशन के सचिव गणेश आहूजा व अन्य अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि इस चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।

