शक्तिरानी शर्मा ने अमरनाथ यात्रा जत्थे को किया रवाना
अम्बाला शहर (हप्र) मेयर शक्तिरानी शर्मा ने शहर रेलवे रोड से अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना होने वाले जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा के रवाना होने से पहले विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई और बकायदा मेयर...
Advertisement
अम्बाला शहर (हप्र)
मेयर शक्तिरानी शर्मा ने शहर रेलवे रोड से अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना होने वाले जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा के रवाना होने से पहले विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई और बकायदा मेयर शक्तिरानी शर्मा ने पूजा में भाग लिया। इससे पूर्व मेयर का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर प्रबंधकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर मेयर शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि यह बहुत शुभ अवसर है और बच्चों में काफी उत्साह है। शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि उनकी खुद दिल की इच्छा है कि वह अमरनाथ दर्शन के लिए जाए लेकिन अभी प्रभु का बुलावा नहीं आया है।
Advertisement
Advertisement
