ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

शैलजा जून ने दी नितेश को बधाई

बहादुरगढ़, 2 सितंबर (निस) बहादुरगढ़ की शाइनिंग स्टार बैडमिंटन अकेडमी के बैडमिंटन सितारे नितेश कुमार ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में ब्रिटेन के डेनियल को 21-14,18-21 और 23-21 के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक जीत भारत का गौरव बढ़ाया है। नितेश...
Advertisement

बहादुरगढ़, 2 सितंबर (निस)

बहादुरगढ़ की शाइनिंग स्टार बैडमिंटन अकेडमी के बैडमिंटन सितारे नितेश कुमार ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में ब्रिटेन के डेनियल को 21-14,18-21 और 23-21 के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक जीत भारत का गौरव बढ़ाया है। नितेश एच.एल. सिटी के एन.सी.आर. वन में साथी बैडमिंटन खिलाड़ियों के साथ रहता है और शाइनिंग स्टार बैडमिंटन अकेडमी में प्रेक्टिस करता है। अकेडमी की निदेशक शैलजा जून ने नितेश को बधाई दी है। एकेडमी में साथी खिलाड़ियों ने भी नितेश की जीत पर खुशी मनाई है। शैलजा जून ने कहा कि नितेश के अकेडमी लौटने पर उसका भव्य स्वागत किया जाएगा। एचएल सिटी के निदेशक राकेश जून ने भी नितेश को गोल्ड मेडल जीतने पर नितेश को बधाई दी है।

Advertisement

Advertisement