ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

धूमधाम से मनाई जायेगी शहीद-ए आजम भगत सिंह की जयंती: विधायक

सोनीपत, 31 अगस्त (हप्र) विधायक सुरेंद्र पंवार के निवास सेक्टर-15 पर शहीद भगत सिंह बिग्रेड के अध्यक्ष यादविंद्र सिंह संधू के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 28 सितंबर को सोनीपत में धूमधाम से शहीद भगत सिंह की जयंती...
सोनीपत में विधायक सुरेंद्र पंवार अपने निवास पर शहीद भगत सिंह बिग्रेड के अध्यक्ष यादविंद्र सिंह संधू व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 31 अगस्त (हप्र)

विधायक सुरेंद्र पंवार के निवास सेक्टर-15 पर शहीद भगत सिंह बिग्रेड के अध्यक्ष यादविंद्र सिंह संधू के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 28 सितंबर को सोनीपत में धूमधाम से शहीद भगत सिंह की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। इससे पहले यादविंद्र संधू और उनकी टीम का अपने निवास पर पहुंचने पर विधायक ने गर्मजोशी से स्वागत किया। विधायक पंवार ने बताया कि 28 सितंबर को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस वर्ष सोनीपत के ब्राइट स्कॉलर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले महलाना रोड स्थित तिरंगा चौक से ब्राइट स्कॉलर तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसके जिसमें बड़ी तादाद में प्रदेशभर से लोग शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि आज जिस खुली हवा में हम सांस ले रहे है, इसमें स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों का योगदान है, जिनकों हम कभी भी भुला नहीं सकते।

Advertisement

बिग्रेड के अध्यक्ष यादविंद्र सिंह संधू ने कहा कि जयंती के अवसर शहीद भगत सिंह की याद में एक खास रिकार्ड भी बनाया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि ज्याद से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर कर देश को आजादी दिलवाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करें।

बैठक में 28 सिंतबर के कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम में कोई कसर बाकी नहीं छोडेंगे। बैठक में विजय देशवाल, ललित पंवार, नीरज देशवाल, रिंकू, अंकित, अजय गहलावत, रणजीत, विश्वेंद्र, रामकुमार भी मौजूद रहे।

Advertisement