शाहाबाद फार्म्ज कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न
बेबी झरौली चेयरमैन तथा बूटा राम सैनी बने वाइस चेयरमैन
Advertisement
शाहाबाद मारकंडा, 4 जून (निस)
शाहाबाद में दी शाहाबाद फार्मर्ज विपणन एवं प्रसाधन समिति के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन पदों के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हो गए। पीठासीन अधिकारी कम उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां सतीश कुमार रोहिला की अध्यक्षता में संपन्न इस चुनाव में समाजसेवी महिला बेबी झरौली समिति की चेयरमैन व बूटा राम सैनी वाइस चेयरमैन सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित हुए।
Advertisement
इस महत्वपूर्ण बैठक में समिति के निर्वाचित डायरेक्टर गुरजिंद्र सिंह, बूटा राम सैनी, अर्चना देवी, बेबी, निर्मला देवी व प्रदीप चौहान सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां कुरुक्षेत्र, दलजीत सिंह निरीक्षक शाहाबाद व रमेश कुमार प्रबंधक ने भी भाग लिया। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई।
Advertisement
×