Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

65 महिलाओं को वितरित कीं सिलाई मशीनें

कैथल, 15 अक्तूबर (हप्र) धनसारथी एक ऐसा अनूठा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो महिलाओं को वित्तीय साक्षरता प्रदान करने और उन्हें बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने का प्रयास करता है। इसकी संस्थापक डीपीएस स्कूल कैथल की 12वीं कक्षा की छात्रा विधि मिगलानी...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल में सिलाई मशीन वितरण समारोह में उपस्थित विधि व अन्य महिलाएं। -हप्र
Advertisement

कैथल, 15 अक्तूबर (हप्र)

धनसारथी एक ऐसा अनूठा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो महिलाओं को वित्तीय साक्षरता प्रदान करने और उन्हें बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने का प्रयास करता है। इसकी संस्थापक डीपीएस स्कूल कैथल की 12वीं कक्षा की छात्रा विधि मिगलानी हैं। विधि ने अपनी सहपाठियों के साथ मिलकर इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है जो न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रहा है बल्कि उन्हें स्वरोजगार के साधनों से भी जोड़ रहा है। हाल ही में धनसारथी के तहत उम्मीद के धागे संस्था चलाकर विधि मिगलानी और उनकी टीम ने कैथल शहर के समाजसेवियों से दान राशि एकत्रित कर पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ग्योंग में सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं एवं अन्य महिलाओं को 65 सिलाई मशीनें वितरित की। समारोह में पंजाब नैशनल बैंक आरएसईटीआई ग्योंग के निदेशक धर्मेंद्र कथूरिया ने अपने स्टाफ सदस्यों रवि और पुष्पा देवी के साथ शिरकत की और महिलाओं के साथ अपने अनुभव सांझा किए। उन्होंने विधि मिगलानी और उनकी टीम की सराहना कीा। सीएफएल से फील्ड समन्वयक कुसुम ने भी महिलाओं को जीवन में आगे बढऩे और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया। समारोह में विधि मिगलानी की माता शिल्पी मिगलानी एवं पिता अमित मिगलानी ने भी उपस्थित होकर अपनी बेटी के इस सामाजिक कार्य में सहभागिता पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि उन्हें लाला लेख राज चेरिटेबल ट्रस्ट, चेतना आहूजा, अंशुल कौशिक, राजन मिगलानी, रमन संधू, पर्ल बंसल, श्वेता शोरेवाला, सौरभ चौधरी, सुदीप सुरजेवाला, राजन हुरिया, सलूजा, करण कालरा, गौरव वर्मा, हिमांशु मेहता, निशांत खुरानिया का भी सहयोग मिला है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×