गांव भूतमाजरा में खोला सिलाई सेंटर
लाडवा (निस) लाडवा हलके के नेता एवं समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा गांव भूतमाजरा में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई सेंटर का शुभारंभ किया गया। ग्रामीणों व महिलाओं द्वारा नेता संदीप गर्ग का गांव में पहुंचने पर स्वागत भी...
लाडवा के गांव भूतमाजरा में सिलाई सेंटर खोलने के बाद महिलाओं व ग्रामीणों के साथ समाजसेवी संदीप गर्ग। -निस
Advertisement
लाडवा (निस)
लाडवा हलके के नेता एवं समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा गांव भूतमाजरा में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई सेंटर का शुभारंभ किया गया। ग्रामीणों व महिलाओं द्वारा नेता संदीप गर्ग का गांव में पहुंचने पर स्वागत भी किया गया। नेता संदीप गर्ग ने कहा कि उनका सपना है कि लाडवा हलके की हर महिला अपने आप कार्य कर अपने ऊपर आत्मनिर्भर रहे और अपने परिवार का पालन-पोषण करने में सहयोग करे। इसी कड़ी में गांव भूतमाजरा की महिलाओं के लिए सिलाई सेन्टर खोला गया है। इस मौके पर सरपंच अनिल शर्मा, नीलम, कांता, रूबी, बाला, कुसुम, खुशी, रजनीश, दिव्या, अन्नु, निशा आदि मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

