मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बेपटरी हुई सीवर व्यवस्था, लोगों ने की नारेबाजी

भिवानी, 30 अगस्त (हप्र) बवानीखेड़ा कस्बे की सीवर व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। सीवरों का पानी आगे निकलने की बजाय गंदा पानी कस्बे की सड़कों पर बह रहा है। हालात ये बने हैं कि कई जगहों पर सीवर का...
भिवानी के बवानीखेड़ा में सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर भरने के कारण नारेबाजी करते लोग। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 30 अगस्त (हप्र)

बवानीखेड़ा कस्बे की सीवर व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। सीवरों का पानी आगे निकलने की बजाय गंदा पानी कस्बे की सड़कों पर बह रहा है। हालात ये बने हैं कि कई जगहों पर सीवर का पानी जमा होने की वजह से लोगों को उसी गंदे पानी से होकर निकलना पड़ रहा है। यह स्थिति पूरे कस्बे में बनी है। हरियाणा जागृति मोर्चा के अध्यक्ष राजेश सिंधू, कृष्णा, सतबीर, राधेश्याम, मुन्नी, रामचंद्र आदि ने बताया कि कस्बे की सीवर व्यवस्था बेहद लचर है। दुर्गंध से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। कई जगहों पर पानी की अधिकता के चलते मच्छर पनपने लगे हैं। इस बारे में कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। कस्बे के लोगों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन की राह पकड़ने पर मजबूर होंगे।

Advertisement

Advertisement

Related News

Show comments