भागल स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू
गुहला चीका (निस)
शहीद सिपाही राजेश कुमार गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल भागल में सात दिवसय एनएसएस की शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। स्कूल प्रिंसिपल ओमप्रकाश ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस शिविर में भाग लेने से छात्रों के बीच आपसी मेलजोल से काम करने के साथ राष्ट्र प्रेम की भावना भी उत्पन्न होती है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सतिंदरपाल सिंह ने बताया कि सात दिवसय एनएसएस शिविर के दौरान छात्रों के बीच मध्य पोस्टर मेकिंग, रैली, सोशल अवेयरनेस, नुक्कड़ नाटक के जरिए सामाजिक कुरीतियां दूर करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। शिविर में स्वयं सेवकों ने 50 लोगों को जागरूक करने का प्रण लिया है। इस अवसर पर अनिल कुमार, दर्शन सिंह, डॉ. संजय गर्ग, चेतन बंसल, संत कुमार शर्मा, राम निवास, सुरिंदर पीटीआई, दीपाली मैडम, कृष्णा पूनिया, मनदीप कौर व जपिंदर कौर भी मौजूद रहे।