प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर प्रदेश में शुरू होगा सेवा पखवाड़ा : बड़ौली
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा हरियाणा की विस्तृत कार्यकारिणी समिति की राज्यस्तरीय बैठक रविवार को सेक्टर-25 स्थित शगुन फार्म में आयोजित हुई। बैठक में पार्टी पदाधिकारियों ने सरकार की नीतियों पर चर्चा की और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रदेशभर में सेवा पखवाड़ा की शुरुआत होगी, जिसमें ढाई लाख कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान और स्वच्छता कार्यक्रम 20 हजार 629 बूथों पर आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि 21 सितंबर को मोदी मैराथन हर जिले में होगी, जिसमें लगभग दो हजार युवा भाग लेकर नशा-मुक्त हरियाणा का संदेश देंगे। 25 सितंबर को दीनदयाल जयंती, 2 अक्टूबर को लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी जयंती व दशहरे पर भी विशेष कार्यक्रम होंगे।
उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर समरसता कार्यक्रम, स्वास्थ्य जांच कैंप, दिव्यांग सम्मेलन व शहीद परिवारों का सम्मान भी किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि बाढ़ पीड़ित किसानों को 7 से 15 हजार रुपए प्रति एकड़ तक का मुआवजा मिलेगा और 100% भरपाई का लक्ष्य है। इस मौके पर विकास, पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि गरीब वर्ग के उत्थान के लिए सरकार लगातार नई योजनाएं ला रही है। उन्होंने खनन से जुड़ी प्रकाशित खबरों को निराधार बताया और कहा कि 30 जून से 15 सितंबर तक खनन कार्य बंद रहता है।
बैठक में भाजपा एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, महामंत्री अमरनाथ सौधा, प्रदेश उपाध्यक्ष बांतो कटारिया,भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश जरावटा, मेयर कमल सैनी,प्रदेश सचिव प्रसन्नता चावरिया सहित प्रदेशभर से कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।