मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सेव ने शहर में चलाया स्वच्छता अभियान

जींद (जुलाना), 10 मई (हप्र) सामाजिक संस्था सोसायटी फॉर एडवांसमेंट ऑफ विलेज एंड अर्बन एनवायरनमेंट 'सेव' ने शनिवार को शहर में रोहतक रोड राजवाहा 7 नंबर से देवीलाल चौक एरिया में स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया। संस्था के सचिव कृष्ण...
जींद में स्वच्छता अभियान चलाते सेव के सदस्य।  -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 10 मई (हप्र)

सामाजिक संस्था सोसायटी फॉर एडवांसमेंट ऑफ विलेज एंड अर्बन एनवायरनमेंट 'सेव' ने शनिवार को शहर में रोहतक रोड राजवाहा 7 नंबर से देवीलाल चौक एरिया में स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया। संस्था के सचिव कृष्ण भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित इस अभियान में संस्था सदस्यों ने श्रमदान करते हुए सड़क को पॉलिथिन मुक्त किया और लोगों काे स्वच्छता का महत्व समझाते हुए हर प्रकार का कूड़ा डस्टबिन में डालने का आह्वान किया। डस्टबिन का प्रयोग करने से ही स्वच्छता रह सकती है। हर आदमी स्वच्छता के महत्व को समझें और डस्टबिन का सही प्रयोग करें, तभी हमारा शहर, गांव और देश स्वच्छ होगा और हमारा स्वास्थ्य भी सही रहेगा। अभियान में महेश सैनी नंबरदार, बलबीर श्योकद, रोहतास गुप्ता, सुजान सिंह पूनिया, बलबीर सिंह, हरबीर सिंह, राजेंद्र फौजी व अजय नागपाल ने योगदान दिया।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments