मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पानीपत, हिसार में नये थर्मल प्लांट लगाना विचाराधीन : एमडी

बोले, फतेहाबाद में न्यूक्लियर प्लांट का जल्द होगा कार्य पूरा
Advertisement

यमुनानगर, 24 जून (हप्र)

यमुनानगर पहुंचे एचपीजीसीएल के एमडी डॉक्टर साकेत कुमार ने यमुनानगर थर्मल प्लांट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने थर्मल में लगने वाले 800 मेगावाट के यूनिट स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से बातचीत करके निर्माण की प्रगति का कार्य देखा। मीडिया से बातचीत करते हुए डॉक्टर साकेत कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को नयी यूनिट का शिलान्यास किया था। इस पर जल्दी ही कार्य शुरू होगा।

Advertisement

यमुनानगर में 300 मेगावाट के दो यूनिट पहले से ही कार्यरत हैं। 800 मेगावाट का एक और यूनिट लगने से यमुनानगर थर्मल प्लांट की क्षमता 1400 मेगावाट यूनिट हो जाएगी। इसका निर्माण भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड द्वारा किया जाना है। अभी थर्मल यूनिट के प्राथमिक निर्माण कार्य शुरू हो चुके हैं, जिनमें पेड़ों की कटाई, इलाके की निशानदेही इत्यादि शामिल है। उन्होंने बताया कि कल उन्होंने पानीपत के थर्मल प्लांट का भी दौरा किया, जहां 250 मेगावाट के दो यूनिट और 210 मिनट मेगावाट का एक यूनिट कार्यरत है।

उन्होंने बताया कि पानीपत में एक और यूनिट लगाया जाना प्रस्तावित है। इसी तरह हिसार में भी एक और यूनिट लगाया जाना प्रस्तावित है। डॉक्टर साकेत कुमार ने बताया कि हरियाणा के फतेहाबाद में लग रहे न्यूक्लियर प्लांट को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार गंभीर है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिछले दिनों वहां का दौरा किया था। उम्मीद है जल्द ही कार्य पूरा होगा।

डॉ. साकेत कुमार ने कहा कि उन्होंने अभी तक पानीपत, यमुनानगर थर्मल प्लांट का दौरा करके समस्याओं का जायजा लिया। अब उनके निवारण का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल बिजली की कोई कमी नहीं है, बिजली सुचारु रूप से उपलब्ध है। इस दौरान इंजीनियर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने हरिंदर मोहन के नेतृत्व में एमडी साकेत कुमार से मुलाकात करके अपनी कुछ समस्याएं बताई और डिमांड एवं सुझाव को लेकर मिलने के लिए समय मांगा।

Advertisement
Show comments