बहादुरगढ़, 14 अप्रैल (निस)
भाजपा नेता जिला पार्षद रविंद्र छिल्लर द्वारा रविवार को हलके के गांव जसोर खेड़ी में निशुल्क नेत्र जांच कैंप लगाया गया। परफेक्ट आई लेजर सेंटर द्वारका दिल्ली से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विक्रम छिल्लर व उनकी टीम ने कैंप में 272 लोगों की आंखों की जांच की। 198 लोगों देखने की समस्या से ग्रसित पाया गया व 18 लोगों को आंखों के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। भाजपा नेता रविंद्र छिल्लर ने 198 लोगों को फ्री चश्मे प्रदान किए। रविंद्र छिल्लर ने ग्रामवासियों को बताया कि आज के कैम्प में जांच के दौरान ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए सभी 18 लोगों की आंखों का ऑपरेशन भी दिल्ली के निजी अस्पताल में कराया जाएगा।
भाजपा नेता रविंद्र छिल्लर ने कहा कि हलके के लोगों की सेवा करना ही मेरी पहली प्राथमिकता रहती है। समाज हित, सामुहिक व जनहित के कार्य के लिए जो भी हमें याद करता है हम उनके बीच सेवा व सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

