नर सेवा ही नारायण सेवा है : डा. अनिल अग्रवाल
जगाधरी, 18 फरवरी (हप्र)
मदर मेरी चेरिटी होम संस्था द्वारा आंखों की जांच के लिए 139वेें शिविर का आयोजन रेडक्रॉस भवन सेक्टर -17 हूडा जगाधरी में लगाया गया। संस्था खुशी के डायरेक्टर विक्रम सिंह की अध्यक्षता में लायंस क्लब गैलेक्सी जगाधरी व ऑटो रिक्शा यूनियन के सहयोग से यह शिविर लगाया गया।
शिविर का शुभारंभ संस्था के चेयरमैन डा. अनिल अग्रवाल सर्जन अग्रवाल अस्पताल ने दीप प्रज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में बेगम पूरा शोध संस्थान के आचार्य कंवर पाल महाराज, ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान मनीष कुमार व भाजपा की मंडल अध्यक्ष नीलम शर्मा रही।
संस्था के उपाध्यक्ष सुन्दर नारंग, बीएस कल्याण, रघुबीर काम्बोज, नीलम बंसल, चंदरकांत मेहता भी मौजूद रहे। ब्लड डोनेशन के लिए सिविल अस्पताल से डा. निशा की निगरानी में टीम पहुंची।
कैंप में डॉ. राघव गुप्ता एडवांस आई अस्पताल की टीम द्वारा आंखों के मरीजों का चैकअप किया गया। सामान्य रोगों की जांच डा. अनिल अग्रवाल अस्पताल की टीम के द्वारा किया गया।
इस मौके पर डा. अनिल अग्रवाल ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है । इस अवसर पर कुणाल नरवाल, गौरव आदि भी उपस्थित रहे।