Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीएम को ज्ञापन के साथ भेजे टमाटर और बैगन

रोहतक, 2 जनवरी (निस) मुख्यमंत्री मनोहर लाल के एक बयान का विरोध जताते हुए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें ज्ञापन के साथ टमाटर और बैगन भेजे हैं। हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अमन वशिष्ठ और धर्मेंद्र रिटोली ने नायब...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक में मंगलवार को तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते युवा कांग्रेस के सदस्य। -निस
Advertisement

रोहतक, 2 जनवरी (निस)

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के एक बयान का विरोध जताते हुए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें ज्ञापन के साथ टमाटर और बैगन भेजे हैं। हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अमन वशिष्ठ और धर्मेंद्र रिटोली ने नायब तहसीलदार बंसीलाल के माध्यम से मुख्यमंत्री को यह ज्ञापन भेजा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री कुछ चयनित युवाओं से फोन पर बात कर रहे थे। इसी दौरान उनकी बात नरवाना निवासी एक युवक से हुई। युवक ने टीजीटी के 7471 पदों पर भर्ती को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी से त्रस्त युवक भावुक हो गया, मुख्यमंत्री उसका साहस बढ़ाने के बजाय उसे अपना उदाहरण देकर सब्जी बेचने की बात करने लगे। वशिष्ठ ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की पढ़ी-लिखी युवाशक्ति से इस तरह बात करना निंदनीय है।

इस मौके पर वशिष्ठ के साथ युवा कांग्रेस के जिला महासचिव कमल जैन, कांग्रेस नेता एडवोकेट हेमन्त लड़वाल, सुमित कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Advertisement
×