मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

भजन मंडली के लिए भेजे ढोलक और अन्य वाद्य यंत्र

डिप्टी सीएम की नयी पहल
उचाना में बुधवार को डूमरखां खुर्द की भजन मंडली भजन-कीर्तन में काम आने वाले वाद्य यंत्रों के साथ। -निस

उचाना, 10 जनवरी (निस)

गांव में संयुक्त रूप से बैठकर भजन-कीर्तन करने वाली महिलाओं के लिए डिप्टी सीएम ने वाद्य यंत्र और अन्य सामान भेजा। जजपा महिला हलकाध्यक्ष मुकेश डूमरखां ने बताया कि डूमरखां खुर्द से भजन मंडली को वाद्य यंत्र देने की शुरूआत की है। ऐसा कई गांवों में किया गया। उन्होंने कहा कि इनमें बैंजू, ढोलक भी शामिल है।

मुकेश डूमरखां ने कहा कि हलके के सभी गांवों में महिलाओं की भजन मंडली के लिए ये सामान दिया जाएगा ताकि वे भजन-कीर्तन कर सकें। डूमरखा खुर्द में महिलाओं की तीन भजन मंडली को सामान दिया गया है।

भजन मंडली में शामिल बुजुर्ग महिलाओं की अक्सर मांग रहती थी कि उन्हें भजन-कीर्तन के लिए सामान दिया जाए। डिप्टी सीएम से जब ये मांग की गई तो तुरंत प्रभाव से इस मांग को मानते हुए भजन-कीर्तन के लिए सामान भेजा है। एक मंडली के सामान पर 25 हजार रुपये खर्च होते हैं। इस मौके पर सुदेश, सुनीता, संतोष, सुमन, कमलेश, रीना, मीना, बीरमति, कलावंति, भतेरी, सुमन, सुनीता, कृष्णा, छबीलो मौजूद रही।