रेलवे स्टेशन हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा : पूर्व फौजी ने पैसे और प्यार के विवाद में मारी गोली
अनिल शर्मा/निस
रोहतक, 13 जुलाई
रेलवे स्टेशन पर दिनदहाड़े गोली मारकर महिला की हत्या करने वाले पूर्व फौजी वजीर सिंह के खिलाफ अब पुलिस की जांच और गहराई तक पहुंच रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट, प्रारंभिक पूछताछ और पारिवारिक बयानों से यह स्पष्ट हो रहा है कि यह सिर्फ़ एकतरफा प्यार का मामला नहीं था, बल्कि इसमें धोखे, मानसिक उत्पीड़न और आर्थिक शोषण की परतें भी शामिल हैं।
12 लाख की रकम और दो महीने की पीछा-गिरी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी वजीर सिंह ने मृतका पिंकी से नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये लिए थे, जिसे लेकर पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। पिंकी के पति ने आरोप लगाया है कि वजीर सिंह लगातार उनकी पत्नी का पीछा करता था, और बीते दो महीनों से जबरन उसके ऑफिस तक साथ जाता था। मृतका के पति ने बताया कि वो मानसिक दबाव बना रहा था... जब शुक्रवार को पत्नी अकेली गई, तो उसने वारदात को अंजाम दिया।
हत्या के बाद 15 मिनट तक खड़ा रहा मोबाइल पर, हाथ में थी बंदूक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के बाद वजीर सिंह लगभग 15 मिनट तक रेलवे प्लेटफॉर्म पर ही खड़ा रहा, फोन पर बात करता रहा और उसके हाथ में बंदूक भी थी। हैरानी की बात ये रही कि इस दौरान वहां कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने तुरंत कार्रवाई नहीं की। बाद में यात्रियों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
शनिवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ, जिसमें पुष्टि हुई कि गोली पीठ से लगी और शरीर के भीतर गहराई तक चली गई, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी से गहराई से पूछताछ कर रही है कि क्या वह किसी संगठित रैकेट से जुड़ा था जो महिलाओं से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे वसूलता है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि हत्या के लिए लाइसेंसी हथियार था या अवैध।